Ahmed farida jalal biography in hindi
Farida jalal
बतौर हीरोइन करियर शुरू करने वाली फरीदा जलाल को जब मां, बहन और ....
फरीदा जलाल: 90's के सिनेमा की सबसे चर्चित मां, जो एक रियलिटी शो जीत कर बनी थी फिल्म की हीरोइन
अभिनय के संसार में उसी की पहचान मजबूत होती है जिसके अभिनय में दम होता है.
ऐसे कई अभिनेता/अभिनेत्रियां हैं जिन्हें हम उनके लुक की वजह से नहीं बल्कि उनके अभिनय की वजह से जानते हैं. इनमें से कई तो ऐसे भी हैं जिन्हें उनके विशेष रूप के किरदारों के लिए जाना जाता है. जैसे कि निरूपा रॉय का नाम आते ही हमें बॉलीवुड की चर्चित मां याद आती है.
वहीं जीवन से लेकर रंजीत तक को याद करते हुए हमें एक विलेन नजर आता है.
Ahmed farida jalal biography in hindi
हिंदी सिनेमा में अपना एक जाना पहचाना किरदार गढ़ने और साइड रोल से ही दर्शकों का दिल जीत लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक खास नाम है फरीदा जलाल. निरूपा रॉय ने हिंदी सिनेमा में एक मां के रूप में जो पहचान शुरू की थी उसी पहचान को फरीदा जलाल ने आगे बढ़ाया और लगभग 30 फिल्मों में मां का किरदार निभाया.
कर चुकी हैं 200 से ज्यादा फिल्में
File Photo
सन 1950 में दिल्ली में जन्मी फरीदा जलाल ने 1963 में अपने अभिनय सफर की शुरुआत की. 200 से भी अधिक फिल्में कर चुकी फरीदा जलाल की सिनेमा जगत में एंट्री एक